Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी ही क्यों बनाते हैं | खिचड़ी खाने के फायदे |Boldsky

2023-01-14 3

इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्राति के पर्व को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन खिचड़ी घरों में खिचड़ी बनाई जाती है और खिचड़ी का दान भी दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मकर संक्रांति में खिचड़ी ही क्यों बनाई जाती है कोई और पकवान क्यों नहीं बनता. आइए बताते हैं आपको इसके पीछे की रोचक कहानी.

The festival of Makar Sankranti will be celebrated on January 15 this year. The festival of Makar Sankranti is also known as Khichdi. According to astrology, when the Sun enters Capricorn, then the festival of Makar Sankranti is celebrated. On this day Khichdi, Khichdi is prepared in homes and donation of Khichdi is also given. But do you know why only Khichdi is prepared in Makar Sankranti, why no other dish is prepared. Let us tell you the interesting story behind it.

#Makarsankranti2023 #khichdi

Videos similaires